आईपीएल 15 (IPL 15) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. टीम को अभी तक इस सीजन में एक भी जीत नहीं मिली हैं. इसी बीच चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम को अभ्यास सत्र के दौरान भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
मधुमक्खियों ने किया हमला
चेन्नई के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ अभ्यास कर रहे थे. इस दौरान मैदान पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था. जिसके बाद खिलाड़ी बचने के लिए मैदान पर ही लेट गए. मधुमक्खियों के जाने के बाद खिलाड़ियों ने फिर से अभ्यास शुरू किया. मुंबई इंडियंस ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर भी शेयर किया है.
चेन्नई से होगा मुकाबला
गुरुवार को मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा. इस मैच में मुंबई को इस भी मैच में जीत नहीं मिली है. ऐसे में उनकी कोशिश चेन्नई के खिलाफ जीत हासिल कर के इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने की होगी.वहीं, चेन्नई भी इस मैच में पूरा दमखम लगाने की कोशिश करेगी. चेन्नई को भी इस सीजन में सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है.
धवल कुलकर्णी को मिल सकता है मौका
मुंबई की टीम धवल कुलकर्णी का हिस्सा बन सकते है. उन्होंने आईपीएल में मुंबई, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लायंस के लिए खेला हैं. जिसमे उन्होंने 92 आईपीएल मैचों में 86 विकेट लिए हैं. कुलकर्णी को 2020 में मुंबई ने 75 लाख में खरीदा था. जिसके बाद वो 2021 में भी टीम का हिस्सा थे. लेकिन 2022 की नीलामी में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था.
यह भी पढ़ें :
IPL 2022: दिनेश कार्तिक का टीम इंडिया में वापसी का सपना हुआ पूरा! इस सीरीज में मिल सकता है मौका