Chennai Super Kings vs Punjab Kings: चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 किसी भयावह सपने की तरह साबित हो रहा है. पिछले सीज़न खिताब जीतने वाली चेन्नई इस साल अब तक आठ मैचों में सिर्फ दो मैच ही जीत सकी है. सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उसे 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 


इस मैच में 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान रविंद्र जडेजा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे एमएस धोनी से पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरे थे. इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया था. क्योंकि धोनी से इससे पहले अपनी टीम को लगभग हारा हुआ मैच जिताया था. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसका जवाब दिया है. 


स्टीफन फ्लेमिंग ने इस बारे में बात करते हुए कहा, हमने 12वें ओवर (13वें ओवर) में विकेट गंवाया. हमने इस पर काफी बातचीत की थी. धोनी की बल्लेबाज़ी का सबसे अच्छा समय 15 ओवर के बाद है. जडेजा ने हमारे लिए बीच के ओवरों में कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं. ऐसे में उन्हें भेजा गया. 


ऐसे हारी थी चेन्नई सुपर किंग्स


पंजाब किंग्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट पर 187 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निर्धारित ओवरों में 176 रन ही बना सकी. हालांकि, एक वक्त ऐसा लगा रहा था कि अंबाती रायडू आसानी से चेन्नई को जीत दिला देंगे, लेकिन 18वें ओवर में सिर्फ छह रन देकर और रायडू को आउट कर कगीसो रबाडा ने पंजाब किंग्स की जीत सुनिश्चित कर दी. 


यह भी पढ़ें- 


PBKS vs CSK: रायडू की दमदार पारी भी चेन्नई को नहीं दिला सकी जीत, रबाडा के ओवर से पलटा मैच