IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में सीएसके को पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत मिली. सीएसके की जीत के हीरो तेज गेंदबाज दीपक चाहर रहे जिन्होंने 13 रन खर्च कर 6 विकेट लिए. सीएसके के कप्तान एमएस धोनी अब चाहर को एक खास भूमिका निभाते हुए देखना चाहते हैं.


पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद धोनी ने दीपक चाहर की भूमिका के बारे में बात की. धोनी ने कहा कि दीपक चाहर डेथ ओवर के गेंदबाज के तौर पर काफी अनुभवी हो गये हैं इसलिये वह चाहते हैं कि यह गेंदबाज पावरप्ले में भी जिम्मेदारी निभाएं. दीपक चाहर को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.


पंजाब किंग्स के खिलाफ धोनी ने बेहद ही खास उपलब्धि हासिल की. धोनी का यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिये 200वां मैच था. इसके बारे में उन्होंने कहा, ''200वां मैच खेलना, वाकई बहुत लंबी यात्रा है, जो 2008 में शुरू हुई थी.''


तीन नंबर पर खेलेंगे मोईन अली


चाहर को धोनी पावरप्ले में ही गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं. धोनी ने कहा, ''दीपक चाहर डेथ बोलर के तौर पर भी अनुभवी हुए हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि वह पावरप्‍ले की जिम्‍मेदारी निभाए, क्‍योंकि डेथ ओवर के लिए हमारे पास ब्रावो हैं.''


धोनी ने साफ कर दिया है कि मोईन अली का नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना जारी रहेगा. धोनी ने कहा, ''हम मोईन को तीसरे नंबर पर ही खिलाना चाहते हैं, वह अच्‍छा है, बडे़ शॉट खेल सकता है.''


बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम सीएसके के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना पाई थी. सीएसके ने बेहद आसान लक्ष्य को 15.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया और इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की.


MI vs SRH: ऐसी हो सकती है मुंबई और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन