इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रविवार को खेले जाने वाले क्वालिफायर टू में सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगी. हैदराबाद की टीम ने जहां एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को 6 विकेट से मात दी है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई से क्वालिफायर वन में हार का सामना करने के बाद इस मुकाबले में पहुंची है. सनराइजर्स हैदराबाद को यह सफर तय करने के लिए पिछले चारों मुकाबले एलिमिनेटर की तरह ही खेलने पड़े हैं.


पिछले चार मैचों में हैदराबाद की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जेसन होल्डर ने टीम की कामयाबी का राज खोला है. सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने पिछले पांच मैचों में विपक्षी टीम को 150 से नीचे के स्कोर पर रोका है. टीम ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर पिछले पांच मैचों में विपक्षी टीम को 131, 149, 120, 131 और 126 रन ही बनाने दिया है.


होल्डर ने बताई खास रणनीति


होल्डर ने कहा, " मेरे लिए ये योजनाओं को सही तरीके से लागू करने की बात है. निश्चित तौर पर खिलाड़ियों को लेकर हमने काफी चर्चा की और मुकाबले के बीच ये पूरी तरह से इस पर निर्भर करता है कि आप अपनी योजनाओं को कैसे लागू कर रहे हैं. गेंदबाजों की अगुआई में हमने अपने कौशल और दिमाग का इस्तेमाल किया."


होल्डर ने संकेत दिए हैं कि हैदराबाद की टीम दिल्ली के खिलाफ मैच में भी कसी हुई गेंदबाजी करने की कोशिश करेगी. होल्डर ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 25 रन देकर तीन विकेट लिए और बाद में 24 रन की नाबाद पारी भी खेली.



IPL: क्या RCB के कप्तान बने रहेंगे विराट कोहली? मैनेजमेंट ने दिया है यह जवाब


RCB की टीम में IPL के अगले सीजन के लिए होंगे बड़े बदलाव, डायरेक्टर ने किया एलान