Foreign batsmen have won Orange Cap: आईपीएल (IPL 2022) में किसी भी विदेशी खिलाड़ी के लिए परफॉर्म करना बेहद जरूरी रहता है. आईपीएल में हर टीम केवल चार ही विदेशी खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकती है. ऐसे में हर विदेशी खिलाड़ी पर खुद को साबित करने का दबाव होता है. तो आइये जानते हैं उन विदेशों बल्लेबाजों का बारे में, जिन्होंने आईपीएल में एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और Orange Cap हासिल की है: 


 शॉन मार्श (पंजाब किंग्स,2008)


आईपीएल में पहली Orange Cap जीतने का रिकॉर्ड  शॉन मार्श के नाम हैं. उन्होंने इस सत्र में पंजाब के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 पारियों में 616 रन बनाए थे. इस सीजन के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम में सभी शामिल किया था. 


मैथ्यू हेडन (2009, चेन्नई सुपर किंग्स)


इस लिस्ट में दूसरा नाम भी एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी है. हेडेन ने 2009 के सीजन में अपने बल्ले से धमाल मचाया था. उन्होंने इस सीजन में 12 पारियों में 572 रन बनाए थे. उन्होंने चेन्नई को पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने में भी योगदान दिया था. 


क्रिस गेल (2011, 2012)


Orange Cap की बात हो तो गेल का नाम ना हो, ऐसा नहीं हो सकता है. गेल ने दो बार आईपीएल में Orange Cap पर कब्ज़ा किया है. उन्होंने  आईपीएल के 2011 और 2012 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. 


माइकल हसी (2013, चेन्नई सुपर किंग्स) 


आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का दबदबा रहा है. हसी ने 2013 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने इस सीजन में 17 पारियों में 733 रन बनाए थे. 


डेविड वॉर्नर (2015, 2017,2019)


सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर का सफर बेहद यादगार रहा है. उन्होंने आईपीएल में तीन बार (2015, 2017,2019) Orange Cap पर कब्ज़ा किया है. डेविड वॉर्नर इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं. 


केन विलियमसन (2018, सनराइजर्स हैदराबाद)


डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगने के बाद केन विलियमसन हैदराबाद के कप्तान बने थे. इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उस सीजन में उन्होंने 17 पारियों में 735 रन बनाए थे. 


यह भी पढ़ें- 


IPL में इन खिलाड़ियों के नाम हैं सबसे ज्यादा बार 90s का स्कोर, देखिए लिस्ट में कौन कौन है शामिल


Watch: सोशल मीडिया पर छाया पुजारा का अपर-कट सिक्स, शाहीन अफरीदी की बाउंसर पर लगाया शॉट