IPL Playoff 2022: IPL 2022 में रविवार को 2 मैच खेले गए. पहले मैच में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलौर (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 67 रनों से हरा दिया. वहीं, दूसरे मैच में 4 बार की चैंपियन एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 91 रनों से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए. जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम 17.4 ओवर में 117 रन बनाकर आउट हो गई.


रॉयल चैलैंजर्स बैंगलौर टॉप-4 में बरकरार


रॉयल चैलैंजर्स बैंगलौर (RCB) ने इस जीत के साथ ही टॉप-4 में अपनी स्थिति मजबूत की. वहीं, इस बड़ी हार से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का नेट रनरेट बेहद खराब हो गया है. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ बड़ी जीत के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) भी प्लेऑफ की दौड़ से तकरीबन बाहर है. इस तरह तीनों टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग असंभव है.


गुजरात और लखनऊ टॉप पर


केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के 11 मैचों में 8 जीत के साथ 16 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, इसके अलावा गुजरात टाइटंस (GT) के भी 11 मैचों में 16 प्वॉइंट्स हैं. हार्दिक पांड्या की टीम को अब तक 8 मैचों में जीत मिली है. जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) दोनों के 14-14 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर संजू सैमसन की टीम तीसरे नंबर पर है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स (DC) 5वें और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 6ठे नंबर है. दोनों टीमों के 11 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं.


KKR और CSK की राहें बेहद मुश्किल



लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) का प्लेऑफ में पहुंचना तय माना जा रहा है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) दो अन्य मजबूत दावेदार है. आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) इस दौर से बाहर है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की राहें बेहद मुश्किल हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: 5 विकेट लेकर वानिंदु हसरंगा ने दिया बड़ा बयान, बताया क्या है उनकी खासियत


युजवेंद्र चहल या राहुल चाहर: किसे मिलनी चाहिए टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह? शॉन पोलाक ने दी अपनी राय