RR vs SRH, Sawai Mansingh Stadium, Jaipur: आईपीएल 2023 के 52वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 214 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) शतक से चूक गए. वहीं कप्तान संजू सैमसन ने 38 गेंदों पर 66 रन बनाकर नाबाद रहे. घर पर राजस्थान के रजवाड़े की इस बल्लेबाज से एक खास रिकॉर्ड भी बन गया.

IPL का सर्वाधिक स्कोर

दरअसल सवाई मानसिंह स्टेडियम में 214 आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले इसी सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने इस मैदान पर चेन्नई के खिलाफ 202 रन बनाए थे. आईपीएल 2023 के इस 37वें मैच में चेन्नई 170 रन ही बना सकी थी और RR ने 32 रन से मुकाबले को अपने नाम किया था. इससे पहले आईपीएल 2008 में जयपुर के मैदान पर 197 रन बने थे. वहीं 2012 में राजस्थान ने अपने होम ग्राउंड पर 197 रन बनाए थे, जिसे डेक्कन चार्जर्स ने सफलता पूर्व चेज भी कर लिया था. 

जयपुर में आईपीएल की सबसे बड़ी पारी

214/2 - राजस्थान बनाम हैदराबाद, आज202/5 - राजस्थान बनाम चेन्नई, 2023197/1 - राजस्थान बनाम आरसीबी, 2008197/5 - राजस्थान बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2012 (सफल चेज)

RR के लिए सबसे ज्यादा दूसरे विकेट की साझेदारी

150 - जोस बटलर और संजू सैमसन बनाम हैदराबाद, दिल्ली, 2021138 - जोस बटलर और संजू सैमसन बनाम हैदराबाद, जयपुर, आज130 - अजिंक्य रहाणे और स्टीव स्मिथ बनाम दिल्ली, जयपुर, 2019

मुकाबले का हाल

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े. 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर राजस्थान का पहला विकेट गिरा. मार्को जानसन ने इनफॉर्म जायसवाल को टी नटराजन के हाथों कैच आउट कराया. यशस्वी ने 18 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली. इसके बाद बटलर और संजू के बीच दूसरे विकेट के लिए 138 रनों की पार्टनरशिप हुई. 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा. सलामी बल्लेबाज जोस बटलर शतक से चूक गए. उन्होंने 59 गेंदों पर 95 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए. भुवनेश्वर कुमार ने बटलर को एलबीडल्यू आउट किया. संजू सैमसन 37 गेंदों में 62 रन और शिमरोन हेटमायर 7 रन बनाकर नाबाद रहे.

ये भी पढ़ें:

RR vs SRH: इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 रन और 45 शतक, अब जाकर इस खिलाड़ी का हुआ आईपीएल डेब्यू

IPL 2023: रहाणे के बाद रिद्धिमान साहा की भी टीम इंडिया में होगी वापसी?