Gujarat Titans vs Rajasthan Royals: आज आईपीएल 2025 में शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स की टीमें भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन अभी तक गुजरात का प्रदर्शन ठीक रहा है, लेकिन राजस्थान की टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है.
शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. चार मैचों में टीम तीन मुकाबले जीती है. गुजरात का नेट रन रेट (+1.031) काफी बेहतर है. वहीं अगर राजस्थान की बात करें तो वो प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. टीम चार मैचों में सिर्फ दो मुकाबले ही जीती है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऐसे हैं आंकड़े
आईपीएल में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 37 मैच खेले गए हैं. इस दौरान 17 मैचों में पहले खेलने वाली टीम जीती है. वहीं 20 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है. इस मैदान पर सबसे बड़ा टीम टोटल 243 रन का है, जो पंजाब किंग्स ने बनाया था.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. यहां 200 का स्कोर बनना बड़ी बात नहीं है. हालांकि, शुरुआती समय पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. आज होने वाले मैच में टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले बल्लेबाजी का फैसला करना चाहिए, यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए जीतना बहुत मुश्किल है.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और इशांत शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर- शरफेन रदरफोर्ड
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर- तुषार देशपांडे/कुमार कार्तिकेय