Gujarat Titans vs Rajasthan Royals: आईपीएल 15 के पहले क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है. इस मैच में जोस बटलर ने 89 रनों की पारी खेली. जिसकी दम पर राजस्थान की टीम 189 रनों का लक्ष्य राजस्थान को दिया था.  हालांकि इस पारी के दौरान हार्दिक पांड्या ने उनका एक कैच छोड़ दिया था. जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया और  टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. 



हार्दिक से हुई ये बड़ी गलती 


17वें ओवर की शुरुआत में जोस बटलर 38 गेंदों में 39 रन बना कर खेल थे. इसी ओवर में उन्होंने अपना गेयर चेंज किया था और पहली ही गेंद पर चौका लगाया था. इसकी अगली ही गेंद पर फिर से उन्होने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की थी. इस दौरान हार्दिक के पास कैच लेने का मौका था लेकिन वो स्लिप कर गए और कैच नहीं के पाए. जिसके बाद बटलर ने हर गेंदबाज की अच्छे से खबर ली. उन्होंने इसके बाद अगली 17 गेंदों में उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाकर 47 रन बनाए.  


 






वहीं, इस पारी के दौरान उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में 700 रन भी पूरे कर लिए. इसके अलावा  वो एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज़ बन गए हैं. 



राजस्थान ने खड़ा किया बड़ा स्कोर


जोस बटलर (89) और कप्तान संजू सैमसन (47) की शानदार बल्लेबाजी की वजह से ईडन गार्डन्स में आईपीएल के पहले क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 189 रनों का लक्ष्य दिया. राजस्थान ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 188 रन बनाए.गुजरात की ओर से यश दयाल, रविश्रीनिवासन साई किशोर, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया.


(इनपुट: एजेंसी)


यह भी पढ़ें : Video: हवा में डाइव लगाकर हरमनप्रीत ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच, फैंस बोले- फ्लाइंग कौर


IPL 2022: अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- 'ऐसा हुआ तो खत्म हो जाएगा खेल'