राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में कई दिलचस्प नजारे देखने को मिले. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन महज 11 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें हार्दिक पांड्या ने रन आउट किया. पांड्या का थ्रो इतना तेज था कि इससे मिडिल स्टम्प बीच से टूट गया. हालांकि इसके बाद इसे बदल भी दिया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान को 193 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम के लिए सैमसन नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान उन्होंने 11 गेंदों में 11 रन बनाए. संजू 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर रन लेने के दौड़े. वहीं कुछ ही दूर पर खड़े पांड्या ने गेंद को तेजी से स्टम्प्स की ओर फेंका. यह थ्रो इतना तेज था कि संजू तो रन आउट हुए ही इसके साथ-साथ स्टम्प भी बीच से टूट गया. इसके बाद इसे बदला गया.


इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 192 रन बनाए. इस दौरान हार्दिक ने नाबाद 87 रन बनाए. जबकि अभिनव मनोहर ने 43 रनों का योगदान दिया. मिलर ने नाबाद 31 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 155 रन ही बना सकी. राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 54 रनों की अहम पारी खेली. जबकि हेटमायर ने 29 रन बनाए. उन्होंने 17 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्का लगाया.






यह भी पढ़ें : IPL 2022: राजस्थान की हार के बावजूद संजू सैमसन ने की पांड्या की तारीफ, जानिए वजह


KKR VS SRH: ऐसी हो सकती है कोलकाता और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन