CSK vs GT: आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 23 मई, मंगलावर को खेला गया था, जिसमें चेन्नई ने 15 रनों से जीत अपने नाम कर फाइनल में जगह बना ली. मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर 7 विकेट पर 172 रन बोर्ड पर लगाए थे. रनों का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसी बीच दूसरी पारी में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख महेंद्र सिंह धोनी भी मुस्कुराने लगे. 


दरअसल, मैच में रनों का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की दूसरी पारी के दौरान चेन्नई के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर ने मांकडिंग के ज़रिए गुजरात के विजय शंकर को आउट करना चाहा, जिसे देख विकेटकीपिंग पर मौजूद महेंद्र भी मुस्कुराने लगे. यह वाक़या पारी के 14वें ओवर के दौरान हुआ. हालांकि दीपक ने स्माइल के साथ अपनी अपील को वापस ले लिया और गेम को आगे बढ़ने दिया. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. 


दीपक चाहर इससे पहले ओवर की पहली गेंद पर गुजरात के ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल को आउट कर चुके थे. गिल 38 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेल पवेलियन लौटे थे. गिल ने डीप स्क्वायर लेग पर खड़े डेवोन कॉन्वे को कैच पकड़ाकर अपना विकेट गंवाया था. 



रनों का पीछा करने में नाकाम रही गुजरात


गुजरात और चेन्नई के बीच खेले गए क्वालिफायर मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई की ओर से 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बोर्ड पर लगाए गए. टीम की ओर से रुतुराज गायकवाड़ ने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रनों पर ऑलआउट हो गई. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL: रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में पहुंची धोनी की सीएसके, ऐसा शानदार रहा है रिकॉर्ड