Graeme Swann On Ravindra Jadeja: IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान रविन्द्र जडेजा ने अपना पद छोड़ दिया है. दरअसल, जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को फिर से कप्तानी सौंप दी है. इस पूरे मसले पर इंग्लैंड के पू्र्व खिलाड़ी ग्रीम स्वान ने कहा कि यह रविन्द्र जडेजा के लिए आसान फैसला नहीं रहा होगा. स्वान ने जडेजा के इस फैसले की सराहना की है. IPL 2022 सीजन शुरू होने से पहले एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को टीम के कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन सीजन के बीच में ही जडेजा ने एक बार फिर से कप्तानी एमएस धोनी को सौंप दी है. जडेजा के इस फैसले के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.


जडेजा के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका था- स्वान


इंग्लैंड के पू्र्व खिलाड़ी ग्रीम स्वान ने कहा कि सीजन शुरू होने से पहले जब एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ी थी, तब जडेजा के पास अच्छा मौका था कि खुद को धोनी के छत्रछाया से निकालें. लेकिन सबकुछ उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अब तक अपने 8 मैचों में 6 मैच हार चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाती है तो आईपीएल इतिहास में यह महज दूसरा मौका होगा जब टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी. 


जडेजा ने टीम के हित में फैसला लिया- स्वान


स्वान ने कहा कि प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अब अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे. ऐसे में जडेजा का यह फैसला शानदार है. उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में क्षमता है कि वह अपने बाकी बचे सारे मैच जीत कर प्लेऑफ में जगह बना सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि जडेजा ने टीम के हित में यह फैसला लिया है. इसलिए फैसला काबिलेतारीफ है. स्वान ने आगे कहा कि धोनी के दोबारा कप्तान बनने से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के समर्थकों में भी खासा जोश देखा जा रहा है. बताते चलें कि एमएस धोनी आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा के बाद दूसरे सबसे सफल कप्तान है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 4 बार खिताब अपने नाम कर चुकी है.


IPL 2022 सीजन में रविन्द्र जडेजा के आंकड़े बताते हैं कि कप्तानी का असर उसके प्रदर्शन पर भी हुआ है. जडेजा बैट और गेंद दोनों के साथ अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करने में असफल रहे. अब तक 8 मैचों में जडेजा महज 112 रन बना सके हैं. वहीं, गेंदबाजी में महज 5 विकेट ले पाए हैं. रविवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मैच होगा. इस मैच में एक बार फिर एमएस धोनी के हाथों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कमान होगी. 


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: मुंबई इंडियंस की पहली जीत के बाद रोहित का बड़ा बयान, बताया क्यों प्लेइंग इलेवन में हो रहा बदलाव


IPL 2022: संजू सैमसन के इस फैसले पर इरफान पठान ने उठाए सवाल, कही ये बात