MI vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2024 सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं गुजरा है. विराट कोहली हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में नहीं चल पाए, लेकिन वो लगातार रन बना रहे हैं. मगर RCB के लिए सबसे कमजोर कड़ी ग्लेन मैक्सवेल साबित हो रहे हैं. मैक्सवेल मौजूदा सीजन में 3, 4 और 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं, लेकिन हर बार उनका बल्ला खामोश रहा है. ये तथ्य आपको हैरान कर सकता है कि मैक्सवेल ने आईपीएल 2024 में अभी तक 6 पारियों में केवल 32 रन बनाए हैं, जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 28 रन रहा है जो उन्होंने KKR के खिलाफ मैच में बनाए थे. गेंदबाजों को नानी याद दिला देने वाले मैक्सवेल इस सीजन केवल 5.3 की औसत से रन बना रहे हैं.


मैक्सवेल की जमकर किरकिरी इसलिए भी हो रही है क्योंकि वो 3 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं. वो अभी तक चेन्नई, लखनऊ और अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी शून्य पर आउट हो गए हैं. MI vs RCB मैच में उन्होंने श्रेयस गोपाल की गेंद पर अपना विकेट गंवाया है. मैक्सवेल के लिए आईपीएल 2024 इसलिए भी खराब रहा है क्योंकि वो फील्डिंग में भी अच्छा नहीं कर रहे हैं. मैक्सवेल दुनिया के बेस्ट फील्डर्स में से एक हैं, लेकिन पहले कुछ मुकाबलों में ही वो 3 कैच छोड़ चुके हैं.


इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 0 रन के स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी ग्लेन मैक्सवेल संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं. मैक्सवेल, मुंबई के खिलाफ मैच में अपने आईपीएल करियर में 17वीं पर शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं. आज तक इस लीग के इतिहास में रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक भी 17 बार बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट चुके हैं. मैक्सवेल के ना चलने से RCB का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फुस्सी साबित हो रहा है.


यह भी पढ़ें:


VIRAT KOHLI: 'सोचा नहीं था कि...,' रोहित संग विराट की यादें, यूं बयां की 15 साल की दास्तां