Gautam Gambhir On MS Dhoni: गौतम गंभीर इन दिनों आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर की भूमिका अदा कर रहे हैं. अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले गंभीर ने आईपीएल के बीच एमएस धोनी पर बड़ी ही चौंकाने वाली बात कह दी है. धोनी टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. हालांकि वह कप्तानी नहीं कर रहे हैं. 


लेकिन आईपीएल के बीच गंभीर ने टीम इंडिया की कप्तानी पर बात की. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए धोनी को भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे सफल कप्तान बताया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि धोनी के स्तर तक पहुंचना बहुत मुश्किल है. 


गंभीर ने कहा, “धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं, मुझे नहीं लगता कि कोई उस स्तर तक पहुंच पाएगा. तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतना बाकी किसी भी चीज़ से बड़ा है.”


बता दें कि धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 2011 में वनडे वर्ल्ड का खिताब जितवाया था, जो टीम देश के लिए वनडे विश्व कप का दूसरा खिताब था. फिर 2013 में धोनी की कप्तानी में खेलते हुए टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. 


आईपीएल खेल रहे हैं धोनी


बता दें कि धोनी ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि उन्होंने आईपीएल में खेलना जारी रखा है. पिछले सीज़न (IPL 2023) कप्तानी करते हुए धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब जितवाया था, जो टीम की पांचवीं ट्रॉफी थी. चेन्नई ने अब तक पांचों ट्रॉफी धोनी की कप्तानी में ही जीती हैं. हालांकि इस सीज़न धोनी सीएसके की कमान नहीं संभाल रहे हैं. इस सीज़न रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई की कप्तानी कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम गायकवाड़ की कप्तानी में इस सीज़न कैसा प्रदर्शन करती है. 


 


ये भी पढ़ें...


GT vs LSG: हार के बाद गुस्से से लाल पीले हुए शुभमन गिल, बताया लखनऊ के खिलाफ कहां हुई चूक