IPL 2025 Playoffs Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव में है. इस सीजन के लीग मैच खत्म हो गए हैं. अब गुरुवार, 29 मई से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होंगे. पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है.
29 मई को पहला क्वालीफायर
आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में खेला जाएगा. मैच का टॉस शाम सात बजे होगा, वहीं मुकाबले की शुरुआत साढ़े सात बजे से होगी. इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, वहीं हारने वाली टीम को दूसरा क्वालीफायर खेलना होगा.
30 मई को एलिमिनेटर
शुक्रवार, 30 मई को न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में एलिमिनेटर मैच होगा. एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम के साथ दूसरा क्वालीफायर खेलेगी. मैच का टॉस शाम सात बजे होगा, वहीं मुकाबले की शुरुआत साढ़े सात बजे से होगी.
1 जून को दूसरा क्वालीफायर
रविवार, 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम और क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम के बीच क्वालीफायर-2 खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी. मैच का टॉस शाम सात बजे होगा, वहीं मुकाबले की शुरुआत साढ़े सात बजे से होगी.
3 जून को फाइनल
आपको बता दें कि 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. खिताबी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मैच का टॉस शाम सात बजे होगा, वहीं मुकाबले की शुरुआत साढ़े सात बजे से होगी.
सिर्फ फाइनल के लिए रिजर्व डे
बता दें कि आईपीएल में क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच में रिजर्व डे नहीं होता है. वैसे, अब तक आईपीएल में कभी भी क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच बारिश में नहीं धुले हैं. बारिश को देखते हुए बीसीसीआई ने एक्स्ट्रा टाइम दो घंटे का रखा है. यानी अगर साढ़े 9 बजे भी मैच शुरू होता है तो भी पूरे 20 ओवर का मैच खेला जाएगा. अगर बारिश की वजह से बिल्कुल भी मैच नहीं हो पाया तो फिर लीग स्टेज में प्वाइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम आगे बढ़ जाएगी. यानी उस मैच की विजेता होगा. खिताबी मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है.