ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हेड कोच रिकी पोंटिंग इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच नहीं बनेंगे. पिछले कुछ दिनों से माना जा रहा था कि रिकी पोंटिंग इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए कोच हो सकते हैं. लेकिन अब पोंटिंग ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर रॉबर्ट विलियम ट्रेवर की से कहा कि उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए कोच बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर रॉबर्ट विलियम ट्रेवर की पोंटिंग को इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर कोच की भूमिका की जिम्मेदारी संभालने के लिए राजी कर लेंगे. लेकिन पूर्व कंगारू कप्तान ने अपनी अनुपलब्धता जाहिर की है.


श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने भी ठुकराया ऑफर


बर्ट विलियम ट्रेवर की को हाल ही में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड का डायरेक्टर बनाया गया है. दरअसल, इंग्लैंड के नए कोच बनने के दौड़ में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का भी नाम था. लेकिन महेला जयवर्धने ने भी इस ऑफर को ठुकरा दिया है. बताते चलें कि श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के हेड कोच हैं वहीं रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स की टीम को कोचिंग दे रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ओटिस गिब्सन इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच बन सकते हैं. दरअसल, ग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर रॉबर्ट विलियम ट्रेवर की इंग्लैंड की रेड-बॉल और व्हाइट-बॉल टीमों के लिए अलग-अलग कोच चाहते हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ओटिस गिब्सन इससे पहले वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका टीम के कोच रह चुके हैं.


ओटिस गिब्सन हो सकते हैं इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच


वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका टीम के कोच की जिम्मेदारी संभालने के अलावा ओटिस गिब्सन दो साल तक बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी के प्रभारी के तौर पर काम कर चुके हैं. बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी के प्रभारी के तौर पर उनका कार्यकाल जनवरी 2022 में समाप्त हुआ है. ओटिस गिब्सन वेस्टइंडीज के लिए 3 टेस्ट और 15 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमशः 93 और 141 रन बनाए. वहीं ओटिस गिब्सन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5604 रन बनाए हैं जबकि लिस्ट ए मुकाबलों में 2548 रन गिब्सन के नाम है. इसके अलावा ओटिस गिब्सन के नाम टेस्ट में 3, वनडे इंटरनेशनल में 34, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 659, लिस्ट ए क्रिकेट में 310 और टी-20 क्रिकेट में 18 विकेट है.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: लगातार आठ हार से निराश हैं मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने, बताया कहां है सुधार की जरूरत


Watch: क्रुणाल पांड्या ने विकेट चटकाने के बाद कीरोन पोलार्ड को किया 'किस', तो भड़क गए फैंस