IPL 2025: भारत के लिए खेलते ही दोगुने हुए दाम! युवराज सिंह का चेला मेगा ऑक्शन में मचाएगा बवाल
IPL 2025 Retention: एक दिग्गज कोच ने सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी बल्लेबाज को लेकर बहुत बड़ा दावा किया है. ये खिलाड़ी भारत के लिए भी खेल चुका है.
IPL 2025 SRH Retained Players List: जैसे ही बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन पॉलिसी जारी की वैसे ही क्रिकेट जगत में हलचल तेज हो गई है. ऑक्शन से पहले हर एक टीम अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएगी, लेकिन अब सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के पूर्व कोच टॉम मूडी ने अभिषेक शर्मा को लेकर बहुत बड़ा दावा कर दिया है. बताते चलें कि अभिषेक ने इसी साल जिम्बाब्वे दौरे पर भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
यह गौर करने वाली बात है कि नई रिटेंशन पॉलिसी के अनुसार एक टीम 2 खिलाड़ियों को 18 करोड़ रुपये, 2 खिलाड़ियों को 14 करोड़ रुपये और 1 खिलाड़ी को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया जा सकता है. एक टीम के पास टीम बनाने के लिए 120 करोड़ रुपये होंगे, ऐसे में यदि कोई टीम 5 खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उसके पर्स से 75 करोड़ रुपये ऑक्शन से पहले ही खाली हो चुके होंगे.
अभिषेक शर्मा पर बड़ा बयान
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार SRH के पूर्व कोच टॉम मूडी ने कहा कि अभिषेक शर्मा की नजरें रिटेंशन लिस्ट में 14 करोड़ रुपये वाले स्लॉट पर होंगी. उन्होंने कहा, "मेरे अनुसार बाकी टीमों की तुलना में सनराइजर्स हैदराबाद मुश्किल में फंसी है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि अभिषेक शर्मा 14 करोड़ से नीचे की रकम में रिटेन होना चाहेंगे. वो अगर ऑक्शन में आते हैं तो जरूर उनपर बोली 14 करोड़ रुपये या उससे ऊपर जा सकती है."
उन्होंने यह भी कहा कि SRH को बहुत सोच-समझकर अपने सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी चुनने होंगे. टॉम मूडी ने बताया कि हैदराबाद शायद अभिषेक शर्मा के अलावा ट्रेविस हेड और पैट कमिंस को रिटेन कर सकती है, जिसके बाद उनके पास राइट टू मैच का विकल्प भी खुला होगा.
अभिषेक शर्मा को SRH ने 2022 के ऑक्शन में 6.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, जिसके बाद उन्हें इतनी ही सैलरी मिलती आई है. अब अगर उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया जाता है तो उनकी तंख्वाह में डबल से भी ज्यादा हो जाएगी. उन्होंने आईपीएल 2024 में 16 मैचों में 204 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे. वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी डेब्यू टी20 सीरीज में उन्होंने शतक भी लगाया था.
यह भी पढ़ें: