IPL 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. राहुल के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने दावा किया है कि आईपीएल 2022 में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) एक नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इस वजह से राहुल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे रहे हैं. साथ ही टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के जोस बटलर या केएल राहुल ऑरेंज कैप लेंगे.


केएल राहुल के पास अच्छी तकनीक, सभी शॉट्स और क्रिकेट की अच्छी समझ- शास्त्री 


रवि शास्त्री ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि उनके पास अच्छी तकनीक, सभी शॉट्स, शानदार स्वभाव और क्रिकेट की अच्छी समझ है. एक नई फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी के साथ उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करना है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने सीजन की शुरुआत में ही केएल राहुल से कहा था कि ओपनर बैट्समैन के पास  ऑरेंज कैप लेने का अच्छा मौका होता है. शास्त्री ने आगे कहा कि ऑरेंज कैप के लिए मुकाबला राहुल और बटलर के बीच होगा. वहीं इंग्लैंड के पू्र्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी रवि शास्त्री की बात से सहमत हैं. पीटरसन का भी मानना है कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल और राजस्थान रॉयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ऑरेंज कैप के लिए सबसे मजबूत दावेदार हैं.


राहुल ने 7 मैचों में 44.17 के औसत से बनाए हैं 265 रन


बताते चलें कि आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने 7 मैचों में 44.17 के औसत से 265 रन बनाए हैं. इस दौरान राहुल का स्ट्राइक-रेट 41.71 का रहा है. वहीं राहुल ने एक शतकीय पारी के अलावा 2 अर्धशतकीय पारी खेली है. केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 7 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है.


ये भी पढ़ें... 


LSG vs MI: वानखेड़े स्टेडियम में खूब गरजता है केएल राहुल का बल्ला, अब तक 9 मुकाबलों में बरसाए इतने रन 


IPL 2022: 'यह नया हार्दिक पांड्या है'...इरफान पठान ने टीम को दिया सुझाव, कहा- मिल गया नंबर 4 का खिलाड़ी