Mohammad Kaif On NCA: क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने मोहम्मद कैफ ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के दृष्टिकोण पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर की चोट को लेकर राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी की कार्यशैली पर निशाना साधा. जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से बीते छह महीने से टीम से बाहर हैं. जिसके चलते वह बीते साल टी20 विश्व कप में भी नहीं खेल पाए थे. साल 2023 की शुरुआत में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया जिसके बाद बुमराह फिर बाहर हो गए. ऐसा ही कुछ दीपक चाहर के साथ भी हुआ है.

दीपक चाहर चोट की वजह से काफी समय से टीम से बाहर रहे. उन्होंने बेंगलुरु स्थिति एनसीए में अपनी रिकवरी पूरी की. वह पूरी तरह फिट होकर लौटे. लेकिन आईपीएल में कुछ मैच खेलने के बाद वह फिर चोटिल हो गए. मोहम्मद कैफ को लगता है कि एनसीए के प्रशिक्षकों, फीजियो और अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण को खिलाड़ियों को बार-बार होने वाली चोटों से बचने के लिए बेहतर देखभाल करनी चाहिए. 

कैफ ने उठाए सवाल

स्पोर्ट्सकीडा से बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा, 'मुझे एनसीए के सिस्टम में कुछ खामियां दिखी हैं. खिलाड़ियों को टीम में चुना जाता है. फिर मैच से पहले उन्हें यह कह कर बाहर कर दिया जाता है कि वे पूरी तरह फिट नहीं थे. यह हाल ही में बुमराह के साथ घटित हुआ है. ऐसा मोहम्मद शमी के साथ भी कई बार हो चुका है'. उन्होंने आगे कहा, 'इसलिए एनसीए के ट्रेनर, फिजियो और अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण और उनकी टीम को इन स्थितियों का ध्यान रखना होगा. क्योंकि बुमराह को अगले दिन खेलने की उम्मीद कर रहे क्रिकेट फैंस के साथ यह नाइंसाफी है. मुझे लगता है यह बहुत गंभीर मामला है और मैनेजमेंट को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए'. 

यह भी पढ़ें...

IPL 2023: अंपायर पर बुरी तरह से भड़के आर अश्विन, बिना बताए बदल दी गई थी गेंद