Delhi Capitals, Anrich Nortje, David Warner And Mitchell Marsh: आईपीएल 2022 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इसके बाद फ्रेंचाइजी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बताया है कि सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया अगले मैच में खेल सकते हैं. वहीं ऑलराउंडर मिशेल मार्श का भी क्वारंटीन पूरा होने वाला है. 


रिपोर्ट के मुताबिक, 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के तीसरे मुकाबले में डेविड वॉर्नर और एनरिक नॉर्खिया खेल सकते हैं. वहीं मिशेल मार्श 10 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में उपबल्ध रहेंगे. 


दक्षिण अफ्रीका बोर्ड से मंजूरी का इंतज़ार


गुजरात के खिलाफ हार के बाद दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने बताया कि एनरिक नॉर्खिया पूरी तरह से फिट हो गए हैं. सुबह उन्होंने वॉर्मअप मैच में 100 प्रतिशत गेंदबाजी की. वह अगले मैच में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि, नॉर्खिया को दक्षिण अफ्रीका बोर्ड से मंजूरी का इंतज़ार है. 


रिकी पोंटिंग ने यह भी बताया कि मिशेल मार्श मुंबई पहुंच गए हैं. वह फिलहाल क्वारंटीन में हैं. पोंटिंग को उम्मीद है कि मार्श 10 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. वहीं डेविड वॉर्नर के लिए पोंटिंग ने कहा कि वह भी मुंबई आ गए हैं. 


यह भी पढ़ें- 


CSK vs PBKS: पंजाब के खिलाफ ये बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं एमएस धोनी, लगाने होंगे सिर्फ तीन बड़े हिट


IPL 2022: 'ऐसे कैसे DC'...दिल्ली को हराने के बाद गुजरात ने लिए मज़े, शेयर किया ये मीम