DC W vs MI W WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज की. दिल्ली ने आखिरी गेंद पर यह मैच जीता. मुकाबला काफी रोमांचक रहा. दिल्ली की खिलाड़ी निकी प्रसाद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. टीम के लिए शैफाली वर्मा ने भी विस्फोटक प्रदर्सन किया. उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाए. शैफाली ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए.
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए 164 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. दिल्ली ने 19 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 155 रन बना लिए थे. इस दौरान राधा यादव 8 रन और निकी प्रसाद 28 रन बनाकर खेल रही थीं. इसके बाद टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी.
ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच -
दिल्ली को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी. मुंबई ने आखिरी ओवर सजना सजीव को सौंपा. दिल्ली की ओर से स्ट्राइक पर निकी प्रसाद थीं. उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ दिया. अब दिल्ली को जीत के लिए 5 गेंदों में 6 रनों की जरूरत थी. निकी ने दूसरी गेंद पर 2 रन ले लिए. तीसरी गेंद पर सिंगल ले लिया. अब स्ट्राइक राधा के पास आ गई. राधा ने चौथी गेंद पर 1 रन ले लिया. ओवर की पांचवीं गेंद पर निकी आउट हो गईं. इसके बाद अरुंधती ने आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर टीम को जीत दिला दी.
बता दें कि इस सीजन का पहला मैच गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था. इसे आरसीबी ने 6 विकेट जीत लिया था. मुंबई इंडियंस और दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले रोमांचक रहा. दिल्ली ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर ली.
यह भी पढ़ें : MI W vs DC W: दिल्ली-मुंबई के मैच में बन गया गजब रिकॉर्ड, WPL 2025 के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा