SRH ने जीता टॉस, केएल राहुल की वापसी और समीर रिजवी बाहर; हैदराबाद ने दिया जीशान अंसारी को डेब्यू का मौका
IPL 2025 का 10वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

DC vs SRH 2025: आईपीएल सीजन 18 का 10वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोपहर में हो रहे इस मैच में ओस कोई असर नहीं डालेगी. इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. हैदराबाद ने जीशान अंसारी को प्लेइंग 11 में शामिल किया है, ये उनका आईपीएल डेब्यू मैच है. दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 में केएल राहुल शामिल किए गए हैं, उनकी जगह समीर रिजवी बाहर हुए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
जीशान अंसारी कर रहे हैं डेब्यू
जीशान अंसारी उत्तर प्रदेश के युवा लेग-ब्रेक गेंदबाज हैं. जीशान ने अंडर-19 लेवल पर डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके बाद SRH ने उन्हें ऑक्शन में ख़रीदा था. आईपीएल 2025 के लिए SRH ने जीशान अंसारी को 40 लाख रुपये में ख़रीदा था.
हेड टू हेड रिकार्ड्स
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL में कुल 24 मैच खेले हैं. हैदराबाद ने 13 बार जबकि सिर्फ 11 बार दिल्ली ने जीत दर्ज की है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली का सबसे बड़ा टोटल 207 रन का है जबकि हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे बड़ा टोटल 266 का बनाया है.
विशाखापट्टनम की पिच रिपोर्ट
विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है. शुरुआत में यहां बल्लेबाजों को अधिक मदद मिलेगी, इसलिए पॉवरप्ले गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. मिडिल आर्डर में स्पिनर्स को मदद मिलेगी. यहां टर्न देखने को मिल सकती है. मुकाबला दोपहर में खेला जा रहा है तो यहां ओस कोई असर नहीं डालेगी.
MATCHDAY VIBES ONLY! 💯💪#PlayWithFire | #DCvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/ov6nph02LV
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 30, 2025
विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में IPL के 16 मैच हुए हैं. 8 बार पहले बल्लेबाजी और इतने ही बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है. टॉस जीतने वाली टीम 9 बार और टॉस हारने वाली टीम 7 बार मुकाबले को जीती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















