DC vs RR IPL 2020: जानें कब और कहां होगी दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर, ऐसे देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट
एबीपी न्यूज़ | 14 Oct 2020 04:42 PM (IST)
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी. पिछली बार जब दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, तब दिल्ली ने जीत हासिल की थी. हालांकि अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 21 मुकाबले हुए हैं, जिनमें राजस्थान ने 11 और दिल्ली ने 10 मैच जीते हैंय
IPL 2020 RR vs DC
DC vs RR IPL 2020: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच आईपीएल के इस सीजन का 30वां मुकाबला खेला जाएगा. इस सीजन में दिल्ली की टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है, वहीं रॉयल्स की टीम संघर्ष कर रही है. इस सीजन में दोनों ही टीमों ने अब तक 7-7 मैच खेले हैं, जिनमें दिल्ली ने 5 और राजस्थान ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है. पॉइंट्स टेबल में रैंकिंग की बात करें तो दिल्ली 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है, वहीं राजस्थान 6 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. भले ही राजस्थान के खिलाड़ी टीम को जीत दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली के खिलाफ मैच में उसे कमजोर नहीं माना जा सकता. पिछले मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में हराया था, वहीं दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ अपना पिछला मैच गंवा दिया था. दिल्ली और राजस्थान का मैच कितने बजे शुरू होगा? राजस्थान और दिल्ली के बीच मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. वहीं इस मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा. यह मैच किस जगह खेला जाएगा? आईपीएल के इस सीजन का 30वां मैच दिल्ली और राजस्थान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट कैसे देख सकते हैं? दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क से सभी चैनलों पर होगा. ऑनलाइन मैच को कैसे देख सकते हैं? अगर आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से मैच को ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो यह हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. इसके अलावा आप मैच के लाइव अपडेट्स और कमेंट्री https://www.abplive.com पर भी देख सकते हैं.