नई दिल्ली: आईपीएल सीज़न 13 में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत किसी बुरे सपने जैसी हुई है. अभी तक खेले चार मुकाबलों में से धोनी की टीम केवल एक ही मैच जीत पाई है. शुक्रवार को हुए मुकाबले में चेन्नई हैदराबाद से सात रनों से हार गया. इस हार के बाद कप्तान धोनी अपने फील्डरों से नाराज़ नज़र आए.

हार की हैट्रिक लगाने के बाद धोनी ने कहा कि उनके खिलाड़ियों को बार बार एक ही गलती दोहराने से बचना होगा और इस तरह से कैच टपकाकर मैच नहीं जीते जा सकते. चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहद खराब फील्डिंग की और अभिषेक शर्मा को दो बार जीवनदान दिए. शर्मा ने प्रियम गर्ग के साथ 77 रनों की साझेदारी कर हैदराबाद को पांच विकेट पर 164 रन तक पहुंचाया. जवाब में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई की टीम पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी.

मैच के बाद धोनी ने कहा, ‘‘मैं कई गेंदों पर खुलकर नहीं खेल सका. शायद कुछ ज्यादा ही कोशिश कर रहा था. मुझे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन इस तरह की गर्मी में गला बार बार सूखता ही है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने लगातार तीन मैच शायद कभी नहीं हारे. हमें गलतियों को सुधारना होगा. बार बार एक जैसी गलतियां नहीं कर सकते. कैप छूटे, नोबॉल डाली. हम कुल मिलाकर बेहतर खेल सकते थे. अगर यह नॉकआउट मैच होता तो कैच छूटना कितना भारी पड़ सकता था.’’

आपको बता दें कि आज के मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने 36 गेदों पर नाबाद 47 रनों की पारी खेली. हालांकि वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. आखिरी ओवर में 28 रनों की दरकार थी, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी टीम 20 रन ही बनाई पाई और सात रन से हार गई.

प्रियम गर्ग ने जड़ा पहला अर्धशतक आईपीएल में पहला अर्धशतक लगाने वाले भारत की जूनियर विश्व कप टीम के पूर्व कप्तान रहे प्रियम गर्ग ने कहा, ‘‘यह बड़ा मंच है, जिसमें सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं. मैंने ज्यादा सोचे बिना अपना स्वाभाविक खेल दिखाया. सबसे अच्छी बात यह है कि पहले मैच में नाकाम रहने के बावजूद टीम प्रबंधन ने मुझ पर भरोसा किया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बचपन में अभिषेक के साथ काफी बल्लेबाजी की है, तो उसके साथ खेलना आसान था. फील्ड में भी काफी सकारात्मक ऊर्जा थी. मेरा आत्मविश्वास भी इस पारी के बाद काफी बढ़ गया है.’’