IPL 2021 Final: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल (IPL 2021) के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई की नजरें जहां इस मुकाबले को जीत अपना चौथा खिताब हासिल करने पर हैं, जबकि केकेआर की निगाह भी अपनी तीसरी आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर है. खास बात यह है कि केकेआर और सीएसके की टीमों ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. 

Continues below advertisement

सुरेश रैना के बिना फाइनल खेल रही चेन्नई चेन्नई आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा सफल टीमों में शुमार है. चेन्नई इस बार नौंवी बार फाइनल खेल रही है. ऐसा पहली बार हो रहा है, जब टीम सुरेश रैना के बिना फाइनल मैच खेलने उतरी है. रैना टीम के सबसे सीनियर और भरोसेमंद खिलाड़ियों में शुमार हैं. उनके नाम आईपीएल में कई अनोखे रिकॉर्ड दर्ज हैं. पिछले दिनों चोटिल होने के बाद उनकी जगह टीम में रॉबिन उथप्पा को शामिल किया गया था. फैंस को उम्मीद थी कि फाइनल में रैना मैदान पर उतरेंगे, लेकिन चेन्नई की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. 

इस सीजन में नहीं चला रैना का बल्लासुरेश रैना का प्रदर्शन इस आईपीएल में अच्छा नहीं रहा. उन्होंने इस सीजन में 12 मैच खेले, जिनमें उनके बल्ले से केवल 160 रन बनाए हैं. इसके अलावा पिछले सीजन में वह निजी कारणों की वजह से आईपीएल नहीं खेले थे. हालांकि सुरेश रैना ने कोलकाता के खिलाफ टीम के लिए सर्वाधिक 747 रन बनाए हैं. यही वजह है कि फैंस रैना की फाइनल में वापसी का इंतजार कर रहे थे. 

Continues below advertisement

रॉबिन उथप्पा के प्रदर्शन को देख लीजिएसुरेश रैना की जगह टीम में शामिल किए रॉबिन उथप्पा ने क्वालिफायर I में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ी थी. उन्होंने टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसी वजह से उन्हें फाइनल में मौका दिया गया है. अब तक चेन्नई की तरफ से उन्होंने इस सीजन में 4 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 84 रन निकले हैं. 

यहां देखें चेन्नई की प्लेइंग इलेवनरुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड. 

यहां देखें कोलकाता की प्लेइंग इलेवनशुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती. 

यह भी पढ़ेंः

IPL-14 के फाइनल में उतरते ही MS Dhoni ने रचा इतिहास, दूर-दूर तक नहीं है कोई कप्तान

IPL 2021 Final: जानिए टॉस के बाद क्या बोले एमएस धोनी और इयोन मोर्गन?