CSK vs KKR Match Prediction: IPL में आज (23 अप्रैल) रात चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच भिड़त होगी. IPL इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह 29वां मुकाबला होगा. इससे पहले हुए 28 मैचों में कोलकाता की टीम के हिस्से 10 जीत आई है और चेन्नई ने 18 मुकाबले जीते हैं. यानी KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड में CSK से बुरी तरह पीछे है. इन टीमों के बीच पिछले 5 मैचों में भी चार बार CSK ने ही बाजी मारी है. हालांकि पिछला मुकाबला KKR ने जीता था.

Continues below advertisement

इस बार भी CSK की टीम KKR के मुकाबले बेहतर स्थिति में है. पॉइंट्स टेबल में चेन्नई 6 में से 4 जीत के साथ तीसरे पायदान पर है. उधर, कोलकाता की टीम अपने 6 में से 4 मुकाबले गंवाकर आठवें नंबर पर मौजूद है.

आज के मैच में किसका पलड़ा भारी?हेड टू हेड रिकॉर्ड और IPL 2023 में अब तक के प्रदर्शन में KKR भले ही पिछड़ी हुई नजर आए लेकिन यह टीम काफी मजबूत है. KKR ने जो भी मैच गंवाए हैं, वह रोमांचक रहे हैं. इस टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा संतुलन है. ज्यादातर बल्लेबाज अच्छी लय में भी नजर आए हैं. जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल इस सीजन में अपने बल्ले का दम दिखा चुके हैं. स्पिन विभाग में भी सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती ठीक-ठाक रहे हैं. हालांकि तेज गेंदबाजों ने टीम को थोड़ा निराश किया है.

Continues below advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज भी अच्छी लय में है. कॉनवे, गायकवाड़ और रहाणे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. फिर इस टीम में मोईन अली, रायडू, जडेजा और धोनी भी अच्छी लय में नजर आए हैं. इस टीम का स्पिन डिपार्टमेंट भी दमदार रहा है. लेकिन तेज गेंदबाजी में यह टीम भी कमजोर रही है.

ओवरऑल दोनों टीमें बराबरी की टक्कर वाली नजर आ रही हैं. जीत का मोमेंटम चेन्नई के पास जरूर है लेकिन आज का मैच KKR के होम ग्राउंड पर है. यह KKR के लिए अतिरिक्त मदद की तरह काम करेगा. ऐसे में यह मुकाबला किसी भी दिशा में घूम सकता है.

यह भी पढ़ें...

Watch: हेनरिक क्लासेन की इस हरकत पर जड्डू को आया जमकर गुस्सा, कुछ इस अंदाज में निकाली भड़ास