Ahmedabad Weather: IPL के 16वें सीजन के पहले मैच के लिए उत्साह चरम पर है, लेकिन उत्तर और पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में हो रही बेमौसम की बारिश ने एक डर भी बनाकर रखा है. दरअसल, इस सीजन का ओपनिंग मैच भारत के पश्चिमी हिस्से अहमदाबाद में ही खेला जाना है और यहां पर गुरुवार को बारिश भी हुई. अहमदाबाद में बारिश के कारण पहले मैच में भिड़ने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टायटंस की टीमों का अभ्यास सत्र भी बाधित हुआ.
हालांकि, मौसम विभाग की लेटेस्ट अपडेट क्रिकेट फैंस के चेहर पर मुस्कान देने वाली है. ताजा अपडेट के मुताबिक, आज अहमदाबाद का मौसम साफ रहने वाला है, यहां बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं. यानी क्रिकेट फैंस बिना अवरोध के पूरे मैच का लुत्फ ले सकेंगे.
अहमदाबाद में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक जा सकता है. मैच के दौरान तापमान 29 डिग्री के आसपास हो सकता है. चेन्नई और गुजरात के बीच मुकाबले के दौरान 13 से 18 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलते रहने का अनुमान है, जो कि सामान्य है, वहीं आर्द्रता भी 50 से 55% तक बनी रह सकती है.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है पहला मैचIPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी अहमादबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. यहीं पर पहला मुकाबला खेला जाएगा. मैच शुरू होने के ठीक डेढ़ घंटे पहले ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. 6 बजे ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी, जो कि 45 मिनट तक चलेगी. इसके बाद 7 बजे टॉस होगा और 7.30 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी. पहले मुकाबले में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टायटंस से है.
यह भी पढ़ें...