Chris Gayle On Rinku Singh: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने खासा प्रभावित किया है. खासकर, इस बल्लेबाज ने बड़े शॉट लगाने की काबिलियत से अपनी अलग पहचान बनाई है. वहीं, अब क्रिस गेल (Chris Gayle) ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) पर बड़ा बयान दिया है. यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने कहा कि आगामी सीजन में रिंकू सिंह पर फ्रेंचाईजी भारी-भरकम राशि खर्च करेगी. उन्होंने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए रिंकू सिंह ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है.


इस सीजन खूब चला रिंकू सिंह का बल्ला


वहीं, इस सीजन रिंकू सिंह के परफॉर्मेंस की बात करें तो आईपीएल 2023 सीजन के 14 मैचों में 474 रन बनाए. इस दौरान रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट 149.53 जबकि एवरेज 59.25 रहा. शनिवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ रिंकू सिंह ने 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 1 रन से हराया. आईपीएल ऑक्शन 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को 55 लाख रूपए में खरीदा था, लेकिन अब क्रिस गेल समेत कई दिग्गजों का मानना है कि रिंकू सिंह का पैसा बढ़ना तय है.


जहीर खान ने रिंकू सिंह पर क्या कहा?


पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान मानते हैं कि आगामी आने वाले दिनों में रिंकू सिंह केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के जैसे अगर आसानी से बड़े शॉट लगाएंगे तो उन्हें हैरानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अगर आप देखेंगे कि इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए क्या पॉजिटिव रहें तो आप रिंकू सिंह का नाम सबसे उपर पाएंगे. शनिवार को वह लखनऊ सुपर जाएंट्स और प्लेऑफ के बीच दीवार बनकर खड़े थे. वह आंद्रे रसेल की गेम फिनिश करने की काबिलियत रखते हैं.


ये भी पढ़ें-


MI vs SRH: मुंबई ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला, हैदराबाद ने उमरान को प्लेइंग 11 में दी जगह


IPL 2023: गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, चोट लगने से बाहर हुआ यह मैच विनर खिलाड़ी