IPL Points Table: बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती थी. इस मैच में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 172 रन बना सकी. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में भी बड़ा फेरबदल हुआ है.
राजस्थान रॉयल्स टॉप पर पहुंची
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. अब तक संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने 4 मुकाबले खेले हैं. वहीं, इस टीम को 3 मैचों में जीत मिली है. इस तरह राजस्थान रॉयल्स के 6 प्वॉइंट्स हैं. जबकि दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स है. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के 6-6 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण संजू सैमसन की टीम टॉप पर है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीम प्वॉइंट्स टेबल में क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर है. जबकि शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स छठे नंबर पर है.
प्वॉइंट्स टेबल में बाकी टीमें कहां हैं?
हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के 4-4 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, प्वॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सातवें नंबर पर है. जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आठवें नंबर पर है. सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानि दसवें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें-
PBKS vs GT: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस में किसकी होगी जीत? मैच से पहले यहां मिलेगा जवाब