IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स की हालत फिलहाल ठीक नहीं लग रही है. CSK आईपीएल 2024 में अभी तक 10 में से 5 मैच जीत चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. मगर 5 बार की चैंपियन टीम के लिए आगे की राह कठिन दिखाई दे रही है. कोई खिलाड़ी चोटिल हो गया है तो कोई अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए स्वदेश वापस लौट गया है. दीपक चाहर हाल ही में पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 गेंद फेंक कर ड्रेसिंग रूम में वापस लौट गए थे. उनकी फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है. दीपक चाहर के अलावा भी कई खिलाड़ी CSK को झटका दे सकते हैं.


CSK की बढ़ सकती हैं मुश्किलें


दीपक चाहर की फॉर्म आईपीएल 2024 में कुछ खास अच्छी नहीं रही है और केवल 5 विकेट ले सके हैं. हैमस्ट्रिंग की चोट उन्हें काफी समय से परेशान कर रही है. पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 2 गेंद फेंकी, जिसके बाद वो ड्रेसिंग रूम में चले गए थे और पूरे मैच के दौरान गेंदबाजी करने वापस नहीं आए. CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने हाल ही में बताया कि चाहर की चोट गंभीर हो सकती है. वहीं तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, महीश तीक्षणा और मथीशा पथिराना की ओर से भी चेन्नई सुपर किंग्स को झटका लग सकता है.


स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, "दीपक चाहर की हालत अच्छी नहीं है, फिर भी हम सकारात्मक रिपोर्ट की उम्मीद कर रहे हैं. फिजियो और डॉक्टर जल्द ही उनकी जांच करेंगे. श्रीलंकाई खिलाड़ी वीज़ा के कारण वापस लौट गए हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें वीज़ा मिलने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. वो शायद धर्मशाला में होने वाले मैच में वापस आ जाएंगे. रिचर्ड ग्लीसन अभी सही हैं." बता दें कि तुषार देशपांडे को फ्लू हो गया था, इसी कारण वो पंजाब के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए. बता दें कि बांग्लादेश 3 मई से जिम्बाब्वे के साथ टी20 सीरीज की शुरुआत करने वाली है. इसलिए मुस्तफिजुर रहमान अब CSK के स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.


पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से महीश तीक्षणा और मथीशा पथिराना भी गायब रहे थे. ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका से आते हैं और वीज़ा खत्म होने के कारण श्रीलंका वापस लौट गए थे. खैर कोच ने उम्मीद जताई है कि वीज़ा मिलते ही दोनों खिलाड़ी दोबारा स्क्वाड का हिस्सा बन जाएंगे और धर्मशाला में होने वाले पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में ये दोनों खिलाड़ी वापस आ सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


PUSHPA 2: डेविड वॉर्नर का 'पुष्पा' स्टाइल, फिर से छाने को तैयार; अल्लू अर्जुन संग करेंगे डांस!