MS Dhoni And Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 61वां मैच खेला गया. दोनों के बीच यह भिड़ंत चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुई. यह सीज़न में चेन्नई का आखिरी घरेलू मुकाबला था. इस मैच के बाद चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ग्राउंडस्टाफ का मान बढ़ाया. चेन्नई ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसे देख आप भी दोनों कप्तानों की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. 


आखिरी मैच होने के नाते चेन्नई की पूरी टीम ने मैदान का लैप लिया यानी चक्कर लगाया. इस दौरान फैंस का खूब मनोरंज हुआ. लेकिन धोनी और गायकवाड़ ने सिर्फ फैंस को खुश नहीं बल्कि ग्राउंडस्टाफ का भी मान बढ़ाया. दरअसल मैच के बाद धोनी और गायकवाड़ ने ग्राउंडस्टाफ के साथ तस्वीर ली. इस तस्वीर को चेन्नई ने सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया. इस तस्वीर को देख फैंस चेन्नई के दोनों कप्तानों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 






मुकाबला जीत चेन्नई ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया एक और कदम


राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला गया मैच चेन्नई का 13वां लीग मैच था, जिसमें जीत दर्ज कर टीम ने 14 प्वाइंट्स हासिल कर लिए हैं. चेन्नई 14 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है. अब सुपर किंग्स आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी. बेंगलुरु के खिलाफ मैच टीम के लिए प्लेऑफ के लिहाज से काफी अहम होगा. 


पिछले सीज़न खिताब जीती थी चेन्नई


बता दें के पिछले सीज़न यानी 2023 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था, जो उनकी टूर्नामेंट में पांचवीं ट्रॉफी थी. इस सीज़न यानी आईपीएल 2024 में धोनी चेन्नई की कमान नहीं संभाल रहे हैं. इस बार रुतुराज गायकवाड़ को चेन्नई का कप्तान बनाया गया है. हालांकि टीम इस बार भी टाइटल डिफेंड करना चाहेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट के अंत चेन्नई किस पोज़ीशन में रहती है. 


 


ये भी पढ़ें...


RCB ने 20 ओवर में बनाए 730 रन, CSK जीरो पर ऑल-आउट; फैन ने बताया बेंगलुरु के प्लेऑफ में जाने का रास्ता