Chennai Super kings Most Popular IPL Team: आईपीएल 2022 का फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. जबकि दूसरे क्वालीफायर के बाद दूसरी टीम का निर्णय होगा. दूसरा क्वालीफायर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले एक दिलचस्प खबर आई है. एक सर्वे के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स को सबसे पॉपुलर टीम के रूप में चुना गया है.
एक मीडिया एजेंसी के मुताबिक फैंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 मई से 26 मई के बीच की सबसे पॉपुलर टीम चुना है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इस सीजन में पॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर रही. सीएसके ने इस सीजन में 14 मैच खेलते हुए सिर्फ 4 मुकाबले जीते. जबकि उसे 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. सीएसके को इस सीजन के लिए 8 पॉइंट्स मिले.
सीएसके के बाद दूसरी सबसे पॉपुलर टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रही. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम आरसीबी ने दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है. वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेलेगी. आरसीबी इस सीजन की पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर रही थी. वहीं मुंबई इंडियंस तीसरी सबसे पॉपुलर टीम रही. मुंबई का प्रदर्शन इस सीजन में बहुत ही खराब रहा. वह पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर रही.
गुजरात टाइटंस को चौथी सबसे पॉपुलरी टीम को चुना गया. गुजरात आईपीएल की नई टीम है. उसने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 5वीं सबसे पॉपुलर टीम रही. केकेआर ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस सीजन में 14 मैच खेले और इस दौरान 6 मैचों में जीत हासिल की. जबकि उसे 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें : IPL: केएल राहुल चार सीजन में 600+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने, गेल-वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा