Brett Lee and RCB Fan: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें एक RCB फैन उनकी कार का पीछा करते हुए नजर आ रहा है. RCB फैन ब्रेट ली के साथ एक सेल्फी के लिए काफी देर तक कार का पीछा करता रहता है. इस दौरान ब्रेट ली और RCB फैन के बीच रोड पर चलते-चलते ही बातचीत भी होती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली इन दिनों IPL के चलते भारत में ही हैं. जब वह बुधवार रात को अपनी कार से जा रहे थे, तब उन्हें रास्त में एक RCB फैन मिला. इस RCB फैन ने जैसे ही ब्रेट ली को देखा तो वह उनके साथ सेल्फी लेने की जिद करने लगा. RCB फैन एक्टिवा पर सवार था और लगातार कार का पीछा कर रहा था. ऐसे में ब्रेट ली ने सबसे पहले तो इस फैन को आराम से गाड़ी चलाने को कहा. इसके बाद उन्होंने यह भी पूछा कि आपका हेलमेट कहां है.


'आज तो आपके साथ फोटो निकालना है'
इस दौरान फैन बार-बार ब्रेट ली से यह कहता हुआ नजर आया कि सर एक सेल्फी दे दीजिए प्लीज. जब ब्रेट ली ने इस फैन को आराम से चलने को कहा तो फैन ने जवाब दिया, 'नहीं नहीं आपके साथ फोटो निकालना है आज' ब्रेट ली इस दौरान इस फैन को हेलमेट पहनने का कहते रहे. वहीं, यह क्रिकेट प्रेमी कहता रहा कि वह उनका बड़ा फैन है. 






ब्रेट ली ने यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि भारत हमेशा से अद्भुत आश्चर्यों से भरा होता है. उन्होंने इस कैप्शन के साथ युवाओं को हेलमेट पहनने की सलाह भी दी है.


यह भी पढ़ें...


PBKS vs GT: गुजरात टाइटंस के नेट बॉलर से मैच विनर बनने तक के सफर पर क्या बोले मोहित शर्मा?