IPL 2026 मिनी ऑक्शन के बाद सभी 10 टीमों का स्क्वाड तैयार हो चुका है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी टीमों को जानकारी दे दी है कि आईपीएल 2026 की शुरुआत 26 मार्च को होगी और फाइनल 31 मई (IPL 2026 Start and End Date) को खेला जाएगा. आईपीएल 2026 शेड्यूल की तारीख आने के कारण पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है, क्योंकि इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नुकसान उठाना पड़ सकता है.
सच यह है कि पाकिस्तान सुपर लीग का 11वां संस्करण, यानी PSL 11 भी 26 मार्च को ही शुरू होने वाला है और उसका फाइनल 3 मई को खेला जाएगा. इसका मतलब साफ है कि PSL का पूरा टूर्नामेंट तब खेला जाएगा, जब भारत में आईपीएल का रोमांच चरम पर होगा.
आमतौर पर PSL फरवरी-मार्च में खेला जाता है, लेकिन 2025 में उस समय चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित हुआ था. इस कारण पीएसएल 2025 का आयोजन मध्य मार्च में कर दिया गया था. ऐसी ही कुछ स्थिति इस बार भी उत्पन्न हो गई है. दरअसल 2026 टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी-8 मार्च तक खेला जाएगा.
चूंकि टी20 वर्ल्ड कप फरवरी-मार्च महीने में खेला जाएगा, इसलिए इस बार भी PSL को स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल और पीएसएल के एक ही समय पर आयोजन का नतीजा यह निकलता है कि PSL की व्यूअरशिप में गिरावट देखने को मिलती है. इसके साथ ही कई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर, IPL एग्रीमेंट के कारण पाकिस्तान सुपर लीग में नहीं खेल पाएंगे.
IPL 2026 का ऑक्शन संपन्न हो चुका है, जिसमें 77 खिलाड़ियों पर कुल 215.45 करोड़ रुपये खर्च हुए. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन इस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें KKR ने 25.2 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा है. उनके अलावा मथीशा पाथिराना और लियाम लिविंगस्टोन पर भी टीमों ने खूब सारा पैसा खर्च किया.
यह भी पढ़ें: