PBKS vs DC: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 64वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाज़ी का मौका मिलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए. जवाब में पंजाब किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. दिल्ली के गेंदबाज शुरू से ही पंजाब पर हावी नजर आए. इसी बीच दिल्ली के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले चौथे ऑलराउंडर हैं.


पंजाब किंग्स के खिलाफ अक्षर पटेल ने 20 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट भी अपने नाम किए. अक्षर पटेल ने 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेजा. वहीं 13वें ओवर की चौथी गेंद पर पटेल ने ऋषि धवन को आउट किया. धवन ने 13 गेंदों पर 4 बनाए. इसके साथ ही अक्षर आईपीएल में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले ऑलराउंडर बन गए हैं. अक्षर ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.


आईपीएल में ऐसा करने वाले अक्षर चौथे ऑलराउंडर हैं. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्बेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन भी यह रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. हालांकि इस सीजन रविंद्र जडेजा और ब्रावो का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. चोट के कारण वह मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं. 


आईपीएल में 1000+ रन और 100+ विकेट



  • ड्वेन ब्रावो

  • रवींद्र जडेजा

  • सुनील नरेन

  • अक्षर पटेल


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: आखिरी लीग मैच से पहले जिम में जमकर ट्रेनिंग कर रहे हैं विराट कोहली, सामने आया ये स्पेशल वीडियो


IPL 2022: पहली गेंद पर विकेट लेकर लियाम लिविंगस्टोन ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में हुए शामिल