IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन शुरू से रनों की बारिश करता आ रहा है. इस सीजन में 30 से भी ज्यादा पारियों में कोई टीम 200 या उससे ज्यादा स्कोर बना चुकी है. IPL 2024 वही टूर्नामेंट है, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद इस लीग के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही थी. SRH ने RCB के खिलाफ 287 रन बना डाले थे. विशेष रूप से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की धुआंधार सलामी बल्लेबाजी ने SRH को बड़े स्कोर बनाने में मदद की है. एक समय था जब IPL में क्रिस गेल सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में टॉप पर हुआ करते थे. मगर IPL 2024 में एक भारतीय खिलाड़ी ने छक्कों की लिस्ट में टॉप कर लिया है.


किसने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के


SRH vs LSG मैच से पूर्व IPL में सबसे ज्यादा छक्के सुनील नरेन के नाम थे. KKR के तूफानी सलामी बल्लेबाज नरेन ने अभी तक 11 मैचों में 32 छक्के लगाए हैं. मगर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 75 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के लगाए थे. इसी के साथ अभिषेक IPL 2024 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. अभिषेक के नाम अब 12 मैचों में 35 छक्के हो गए हैं.


टॉप-5 में केवल 2 भारतीय


IPL 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की बात करें तो इनमें केवल 2 भारतीय शामिल हैं. 35 छक्कों के साथ अभिषेक शर्मा टॉप पर हैं और 5वें स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग हैं. पराग ने अभी तक 11 मैचों में 28 छक्के जड़े हैं. 32 छक्कों के साथ सुनील नरेन दूसरे, वहीं ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन के नाम 31 छक्के हैं.


SRH के नाम किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के


IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का इतना बोलबाला रहा है कि SRH किसी सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम बन गई है. इससे पहले किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड CSK के नाम था, जिसके खिलाड़ियों ने 2018 में 145 छक्के जड़े थे. वहीं अब हैदराबाद के खिलाड़ियों ने IPL 2024 में अभी तक 146 छक्के ठोक दिए हैं.


यह भी पढ़ें:


LOWEST T20 SCORE: पूरी टीम 12 रन पर ढेर, सात बल्लेबाज 0 पर लौटे; जापान की टीम ने रच डाला इतिहास