AB de Villiers Reaction On RCB's Loss: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गंवाया. इस हार के साथ एक बार फिर बेंगलुरु का पहली ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया. यह हार आरसीबी फैंस के लिए काफी दुखदायक रही. बेंगलुरु की इस हार से बाद टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स भी पूरी तरह टूट गए. 

Continues below advertisement

डिविलियर्स ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपना दुख ज़ाहिर किया. हालांकि आरसीबी की हार के बाद एबी एक बात से खुश भी नज़र आए. दरअसल आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज़ ने कहा कि सारी उम्मीदें खत्म हो जाने के बाद भी टीम ने वापसी की और यह बात उन्हें बहुत पसंद आई. 

डिविलियर्स एक्स पर लिखा, "हारना हमेशा दुखदायक होता है. लेकिन एक फैन के रूप में, मुझे भरोसा दिलाने के लिए लड़कों पर गर्व है, जब मई की शुरुआत में सारी उम्मीदें खत्म हो गई थीं." उन्होंने आगे लिखा, "मुझे यकीन है कि आरसीबी अगले साल मज़बूत होकर वापसी करेगी और वह मायावी खिताब घर लाएगी."

Continues below advertisement

एलिमिनेटर में राजस्थान ने 4 विकेट से दी शिकस्त 

गौरतलब है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से शिकस्त दी. मैच में पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए रजत पाटीदार ने 22 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली.

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट पर जीत दर्ज कर ली. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 30 गेंदों में 45 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल रहे.  

इस जीत के बाद राजस्थान क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी. टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफायर 24 मई, शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम आईपीएल 2024 की दूसरी फाइनलिस्ट बनेगी, जो खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. 

 

ये भी पढे़ं...

RCB vs RR: राजस्थान के खिलाफ बेंगलुरु की हार पर चेन्नई के फैंस ने मनाया जश्न, सामने आए दिलचस्प रिएक्शन