Aakash Chopra Covid-19 Positive: पूर्व भारतीय खिलाड़ी, मशहूर कमेंटटेर और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा कोरोना की चपेट में आ गए हैं. मशहूर हिंदी कमेंटटेटर ने खुद इस बात की जानकारी दी. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के कम्यूनिटी पोस्ट के ज़रिए सबसे पहले इस बात का खुलासा किया. आकाश चोपड़ा ने बताया कि अब वो कुछ दिन तक IPL 2023 में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे.
आकाश इन दिनों आईपीएल 2023 में जियोसिनेमा के लिए हिंदी कमेंट्री कर रहे थे. आकाश चोपड़ा ने अपने कम्यूनिटी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “रुकावट के लिए खेद है... कोविड ने फिर स्ट्राइक किया है. कुछ दिन के लिए कमेंट्री बॉक्स में नज़र नहीं आऊंगा. इधर भी कॉन्टेंट थोड़ा कम ही आ सकता है. गला खराब... तो आवाज़ का लोचा. देख लेना भाई लोगों... बुरा मत मानना. लक्षण हल्के हैं. भगवान का शुक्र है.”
ट्विटर पर भी दी जानकारी
दिग्गज ने इसके अलावा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस जनाकारी को शेयर किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “हाँ... सी (कोविड) वायरस ने फिर से हमला किया है. बहुत हल्के लक्षण हैं. सबकुछ कंट्रोल में है. कुछ दिनों के लिए कमेंट्री की ड्यूटी से दूर रहूंगा... मजबूत वापसी की उम्मीद.”
हिंदी के मशहूर कमेंटेटर्स में शुमार
बता दें कि आकाश चोपड़ा हिंदी के मशहूर कमेंटेटर्स में से एक हैं. उन्होनें अपनी गज़ब कमेंट्री से सभी को दीवाना बनाया है. आईपीएल 2023 से पहले जियोसिनेमा ने उनसे करार किया. इससे पहले वो स्टार सपोर्ट्स नेटवर्क लिए काम कर रहे थे.
भारत के लिए खेल चुके हैं टेस्ट क्रिकेट
गौरतलब है कि आकाश चोपड़ा ने अक्टूबर 2003 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. वहीं, उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच अक्टूबर, 2004 में खेला था. अपने इस एक साल के इंटरनेशनल करियर मे आकाश ने कुल 10 टेस्ट मैच खेले, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 23 की औसत से 437 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े हैं और उनका बेस्ट 60 रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...