IPL 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के नजरिए से आईपीएल 2024 बहुत अहम साबित होने वाला है. आईसीसी ने वर्ल्ड कप में टीमों के ऐलान के लिए आखिरी तारीख 1 मई तय की है. ऐसे में जल्द ही भारत और अन्य देशों की टीम भी स्क्वाड का ऐलान कर सकती हैं. आईपीएल 2024 में अभी तक कई नए भारतीय स्टार देखे गए हैं, लेकिन कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा है. ऐसे मैं आइए जानते हैं उन 5 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में, जो टी20 वर्ल्ड कप में अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं.


रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)


रचिन रवींद्र को 2024 के ऑक्शन में CSK ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा था. रवींद्र चेन्नई के लिए ओपनिंग कर रहे हैं और अभी तक कई बार टीम को धुआंधार शुरुआत दिला चुके हैं. आईपीएल 2024 में अभी तक उन्होंने 6 मैचों में 133 रन बनाए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उनके स्ट्राइक रेट ने खींचा है. उनका बल्ला फिलहाल 166.25 के स्ट्राइक रेट से रनों की बारिश कर रहा है.


अज़मतुल्लाह उमरज़ई (अफगानिस्तान)


अफगानिस्तान के ऑल-राउंडर खिलाड़ी अज़मतुल्लाह उमरज़ई को गुजरात टाइटंस ने 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. आईपीएल 2024 में वो ना केवल गेंद बल्कि बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने अभी तक 4 मैचों में 4 विकेट लिए हैं, लेकिन बल्लेबाजी में ज्यादा गेंद खेलने को नहीं मिली हैं. उमरज़ई का टैलेंट इसलिए भी खास है क्योंकि वो अच्छी गेंद फेंकने के अलावा ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.


गेराल्ड कोएटजी (दक्षिण अफ्रीका)


गेराल्ड कोएटजी के पास गति है और आईपीएल 2024 में मिल रहा जबरदस्त प्रतिस्पर्धात्मकता का अनुभव उन्हें एक परिपक्व गेंदबाज में तब्दील कर रहा है. वो हालांकि पहले ही दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए आईपीएल 2024 उन्होंने 6 मैच में 9 विकेट चटकाई हैं. अगर वो अपनी अच्छी लय को बरकरार रख पाए तो जरूर दक्षिण अफ्रीकी टीम में जगह बनाकर अपना टी20 वर्ल्ड कप डेब्यू कर सकते हैं.


कैमरन ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया)


कैमरन ग्रीन आईपीएल 2024 में RCB के लिए खेल रहे हैं, लेकिन उनका बल्ला अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है. उन्होंने 5 मैचों में अभी तक मात्र 68 रन और गेंदबाजी में केवल 2 विकेट लिए हैं. इसके बावजूद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह मिलने की उम्मीद है क्योंकि उनके जैसे लंबे और धाकड़ ऑल-राउंडर का होना किसी भी टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने का काम कर रहा होता है.


शमार जोसेफ (वेस्टइंडीज)


युवा तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने हाल ही में KKR के खिलाफ मैच में LSG के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया है. उन्होंने हालांकि 4 ओवर में 47 रन लुटाए, लेकिन एक ओवर के दम पर किसी गेंदबाज का आंकलन करना सही नहीं है. जोसेफ युवा हैं, उनके अंदर जोश है और सबसे खास बात है कि वो अपनी गति से लगातार बल्लेबाजों को बीट कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


CSK से हारने के बाद अब प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती है मुंबई इंडियंस? जानिए पूरा समीकरण