नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज चेन्नई और मुंबई के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर इनिंग्स में चेन्नई को 150 रनों लक्ष्य दिया था. लेकिन वॉटसन की बेहतरीन पारी के दम पर भी अंतिम गेंद पर चेन्नई कमाल नहीं कर पाई. आखिरी गेंद में चेन्नई को 2 रनों की जरूरत थी लेकिन मलिंगा ने शार्दुल ठाकुर को LBW आउट कर मुंबई को जीत दिला दी. मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को 150 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 148 रन ही बना सकी.


मुंबई बनी IPL की सबसे सफल टीम


मुंबई ने पिछले 7 सालों में चौथी बार यह खिताब जीता है. इससे पहले वह 2013, 2015 और 2017 में चैम्पियन रह चुका है. इसके साथ ही मुंबई आईपीएल की सबसे सफल टीम बनी. मुंबई ने 2017 में भी एक रन से फाइनल जीता था. तब उसने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को 1 रन से हराया था.


मुंबई की पारी


मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 149 रन का स्कोर खड़ा किया. मुंबई के लिए सर्वाधिक रन कीरोन पोलार्ड (नाबाद 41) ने बनाए. उन्होंने 25 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के मारे. आज उनका जन्मदिन है. उनके अलावा क्विंटन डिकॉक (29), रोहित शर्मा (15), सूर्यकुमार यादव (15), ईशान किशन (23), हार्दिक पांड्या (16), राहुल चहर (0), मिशेल मैक्लेनघन (0), क्रुणाल पांड्या ने 7 रन योगदान दिया. वहीं, जसप्रीत बिना खाता खोले नाबाद पवेलियन लौटे. चेन्नई की ओर से दीपक चहर ने तीन जबकि शार्दुल ठाकर और इमरान ताहिर ने दो-दो विकेट चटकाए.


चेन्नई की पारी


150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की बहुत अच्छी नहीं रही. सीएसके का पहला विकेट 33 रनों पर फॉफ डु प्लेसिस के रूप में आउट हुआ. डु प्लेसिस 13 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए. वहीं मध्यक्रम में सुरेश रैना अंबाती रायडू और महेंद्र सिंह धोनी ने निराश किया. सुरेश रैना 8 रन, अंबाती रायडू 1 रन और एमएस धोनी 2 रन बनाकर आउट हुए. सीएसके के लिए शेन वॉटसन ने सबसे अधिक रन बनाए, वॉटसन ने 59 गेंदों में 80 रन की पारी खेली. मुंबई की तरफ से गेंदबाजों की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट, क्रुणाल पांड्या, लसिथ मलिंगा और राहुल चहर ने एक विकेट ली.