नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज चेन्नई और मुंबई के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था. जहां मुंबई की तरफ से पोलार्ड और डी कॉक ने बेहतरीन पारी खेलती हुए मुंबई को 150 रनों तक पहुंचाया. पोलार्ड ने जहां 41 रनों की पारी खेली तो वहीं डी कॉक ने 29 रन बनाए. चेन्नई की तरफ से चहर ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके.


बता दें कि दोनों टीमों के बीच कुल 29 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 12 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने और 17 बार मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की है. मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच तीन मैच हुए हैं और तीनों ही मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं. वहीं दोनों टीमें अभी तक तीन- तीन बार खिताब पर कब्जा कर चुकी हैं. यानी की इस सीजन जो भी टीम चैंपियन बनती है वो चौथी बार यानी की सबसे ज्यादा बार खिताब पर कब्जा करेगी.


कैसी रही मुंबई की पारी


पारी की शुरूआत डी कॉक और कप्तान रोहित शर्मा ने की. दोनों काफी बेहतरीन तरीके से चेन्नई के गेंदबाजों को खेल रहे थे लेकिन रोहित शर्मा के 15 रनों पर आउट होने के बाद डी कॉक ने थोड़ा जरूर संभल कर खेला लेकिन 29 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद वो भी पवेलियन लौट गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी जल्द ही पवेलियन लौट गए. लेकिन ईशान किशन ने 26 गेंदों में 23 रनों की पारी खेल थोड़ा बहुत मुंबई को संभालने की कोशिश की. मुंबई के लिए पोलार्ड ने 25 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 41 रन बनाए. चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने तीन विकेट लिए। शार्दूल ठाकुर और इमरान ताहिर को दो-दो सफलताएं मिलीं.