IPL 2021: शाहरुख खान इस बार उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल 2021 टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा जमाएगी. इस बार 9 अप्रैल से IPL 2021 की शुरुआत होने जा रही है. इस बार मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और अहमदाबाद लीग चरणों के सभी मैचों की मेजबानी करेंगे, जिसमें अहमदाबाद प्लेऑफ और आईपीएल 2021 टूर्नामेंट के फाइनल की मेजबानी करने का स्थान होगा.


कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2020 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. उनके इस प्रदर्शन ने फैन्स को काफी निराश किया था. इस बार वह 11 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. केकेआर की टीम लीग की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी. इस बीच केकेआर के एक फैन ने शाहरुख खान से टीम के इस बार आईपीएल जीतने को लेकर सवाल किया. जिसका शाहरुख खान ने बेहद मजेदार तरीके से जवाब दिया. अभिनेता का खास अंदाज में दिया जवाब लोगों को खूब पसंद आ रहा है.


सोशल मीडिया ट्विटर पर एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि क्या केकेआर इस बार कप घर लाएगा. जिसका शाहरुख खान ने अपने विशिष्ट मजाकिया अंदाज में जवाब दिया और ट्वीट किया, “मुझे आशा है. मैं उसी में कॉफी पीना शुरू करना चाहता हूं!. "





बता दें कि केकेआर की टीम आईपीएल के खिताब पर दो बार कब्जा जमा चुकी है. केकेआर की टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में मिला-जुला रहा है. इस बार केकेआर की टीम से उनके फैन्स को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.