इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को इस सीजन का सबसे कम स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिला. केकेआर की टीम ने आरसीबी के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर सिर्फ 84 रन ही बनाए. केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. लेकिन एकतरफा जीत हासिल करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस हारने को खुद के लिए अच्छा बताया.

Continues below advertisement

कोहली का कहना है कि वह टॉस जीतने पर बल्लेबाजी करते. कोहली ने कहा, "मैं नई गेंद से वॉशिंगटन सुंदर से गेंदबाजी कराने के बारे में सोच रहा था. टॉस हारना अच्छा था, क्योंकि हम टॉस जीतते तो हम भी बल्लेबाजी चुनते."

केकेआर के खिलाफ मैच में सिराज की टीम में वापसी हुई थी. उन्होंने कहा, "हमारी रणनीति सुंदर और क्रिस मौरिस के साथ गेंदबाजी की शुरुआत कराने की थी, लेकिन फिर हमने मौरिस और मोहम्मद सिराज के साथ जाने का फैसला किया. मैनेजमेंट ने एक सिस्टम बनाया है जिसमें सही तरह से रणनीती बनाई जाती है, कुछ भी ऐसे ही नहीं होता. हमारे पास प्लान-ए, प्लान बी और प्लान-सी रहते हैं."

Continues below advertisement

सिराज ने बेंगलोर के लिए तीन विकेट लिए. उन्होंने ने ही टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. सिराज की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा, "पिछला साल सिराज के लिए मुश्किल रहा था और कई लोग उन पर बरसे थे. इस साल उन्होंने काफी मेहनत की और नेट्स में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. वह अब परिणाम देख रहे हैं लेकिन हम चाहते हैं कि वह प्रक्रिया का पालन करें."

बता दें कि केकेआर पर मिली जीत के साथ ही आरसीबी का प्ले ऑफ में पहुंचना लगभग तय हो गया है. आरसीबी की टीम अब 7 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

KKR vs RCB IPL 2020: कोलकाता के खिलाफ मैच में कोहली ने बनाया यह खास रिकॉर्ड, आईपीएल में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज KKR vs RCB: जीत के बाद कप्तान कोहली ने खोला राज़, विपक्षी टीम पर वार करने के लिए उनके पास होते हैं तीन प्लान