इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का विजेता तय होने में अब सिर्फ दो मैच बाकी हैं. कोरोना वायरस के कहर के बीच खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में जबरदस्त खेल देखने को मिला है. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने अब तक ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा रखा है, लेकिन फाइनल मुकाबले के बाद हो सकता है यह कैप किसी और बल्लेबाज के सिर पर सज जाए.


13वें सीजन में केएल राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 मैच में 55.83 के औसत के साथ 670 रन बनाए. केएल राहुल ने इस सीजन में एक शतक और पांच अर्धशतक जड़े. सीजन के शुरुआती मैचों के बाद से अब तक केएल राहुल ने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा रखा है.


लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने पिछले कुछ मैचों में शानदार परफॉर्मेंस से ऑरेंज कैप पर अपना दावा भी पेश किया है. डेविड वार्नर 15 मैचों में 42 के औसत से 546 रन बना चुके हैं. डेविड वार्नर का आईपीएल में एक मैच और खेलना तो तय है. अगर वार्नर की टीम क्वालिफायर टू में दिल्ली को हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लेती है तो वार्नर केएल राहुल के सिर से ऑरेंज कैप को छिन सकते हैं.


दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ओपनर शिखर धवन भी ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हैं. शिखर धवन 15 मैचों में 43.75 के औसत से 525 रन बना चुके हैं. शिखर धवन इस सीजन में दो शतक जड़ने वाले अकेले खिलाड़ी हैं.


बुमराह निकले सबसे आगे


मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से साबित किया है कि क्यों इस फॉर्मेट में उनका कोई सानी नहीं है. जसप्रीत बुमराह अब तक 14 मैचों में 27 विकेट हासिल कर चुके हैं और पर्पल कैप पर अपना कब्जा कर लिया है.


बुमराह को पर्पल कैप के मामले में चुनौती दिल्ली कैपिटल के रबाडा से मिल सकती है. रबाडा ने इस सीजन के शुरुआती मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 मैच में ही 24 विकेट हासिल कर लिए थे. लेकिन वह पिछले चार मैच में सिर्फ एक विकेट हासिल कर पाए हैं और 25 विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में दूसरे पायदान पर हैं. बोल्ट 22 विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं.



RCB की हार पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, इस बात को ठहराया जिम्मेदार


IPL 2020: विराट कोहली की कप्तानी पर भड़के गौतम गंभीर, चौंकाने वाली मांग की