RR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग में आज पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दोपहर 03:30 बजे दुबई में खेला जाएगा. इस सीज़न में दूसरे बार ये दोनों टीमें आपस में भिड़ेगी. इससे पहले जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आईं थीं, तो आरसीबी ने बाज़ी मारी थी. ऐसे में राजस्थान पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी. हालांकि, इस सीज़न में अब तक आठ मैचों में पांच मैच जीत चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस मैच में फेवरेट रहेगी. वहीं राजस्थान रॉयल्स पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा.

स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के आने से राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी संतुलित दिख रही है. लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ को स्टोक्स को मिडिल ऑर्डर में खिलाना चाहिए और जोस बटलर के साथ रॉबिन उथप्पा को पारी की शुरुआत करने का मौका देना चाहिए. इससे राजस्थान का मिडिल ऑर्डर भी मज़बूत हो जाएगा.

Weather Report- कैसा रहेगा मौसम

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. यह दोपहर का मैच है, इसलिए ओस की कोई भूमिका नहीं रहेगी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है.

Pitch Report- पिच रिपोर्ट

अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है. हालांकि, यह साइज़ के हिसाब से काफी बड़ा ग्राउंड है. लेकिन यहां स्पिनर्स को कुछ मदद मिल सकती है. ऐसे में दोनों ही टीमें दो-दो लीड स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती हैं.

मैच प्रेडिक्शन

हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के क्लोज़ रहने की पूरी संभावना है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रॉबिन उथप्पा, जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल और जयदेव उनादकट.

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- देवदत्त पडिकल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.