IPL 2020 MI vs CSK: आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया. मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी ओवर में चार गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस मैच में रिकॉर्ड्स की जमकर बारिश हुई. आइये जानें कि मैच में किस खिलाड़ी ने कौनसा रिकॉर्ड बनाया.

एमएस धोनी ने आईपीएल में पूरे किए 100 कैच

इस मैच में एमएस धोनी ने विकेट के पीछे दो कैच पकड़े. इसके साथ ही आईपीएल में धोनी ने 100 कैच पूरे कर लिए, जिसमें से 95 उन्होंने विकेटकीपर के रूप में पकड़े हैं. इसके अलावा वह टी-20 क्रिकेट में 250 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर भी बन गए हैं.

चेन्नई की जीत के साथ ही धोनी ने CSK के कप्तान के तौर पर अपनी 100वीं जीत हासिल कर ली. इसके साथ ही धोनी आईपीएल में एक टीम के कप्तान के तौर पर 100 मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि, धोनी आईपीएल में 100 मैच जीतने वाले इकलौते कप्तान भी हैं.

दीपक चहर ने लगातार तीसरे सीज़न फेंका टूर्नामेंट का पहला ओवर

आईपीएल 2020 का पहला ओवर तेज़ गेंदबाज़ दीपक चहर ने फेंका. मैच की पहली गेंद डालते ही चहर ने इतिहास रच दिया. दरअसल, चहर आईपीएल में लगातार तीन सीज़न में पहला ओवर डालने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं. इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ और आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सीज़न का पहला ओवर फेंका था.

तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने पीयुष चावला

पीयूष चावला ने अपने चार ओवरों में 21 रन देकर एक विकेट लिया. इसके साथ ही चावला के नाम अब आईपीएल में 151 विकेट हो गए. अब वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने हरभजन सिंह (150 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की. टूर्नामेंट में अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में चावला से आगे अमित मिश्रा और लसिथ मलिंगा हैं.

पिछले सीज़न से पावर-प्ले में संघर्ष कर रहे हैं शेन वॉटसन

आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में भी शेन वॉटसन चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वॉटसन आईपीएल 2019 से ही पावर-प्ले में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले सीज़न से अब तक खेली 18 पारियों में वॉटसन ने 16.08 की औसत के साथ सिर्फ 193 रन बनाए हैं. शनिवार को MI के खिलाफ वह पांच गेंदों में चार रन बनाकर पहले ओवर में ही आउट हो गए.