IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. पिछले सीज़न में प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे यानी आठवें नंबर पर रहने वाली आरसीबी इस सीज़न में अभी सात मैचों में से पांच मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है. हालांकि, टीम के हेड कोच साइमन कैटिच का कहना है कि अभी टीम जहां पर है, उससे खिलाड़ी संतुष्ट नहीं हैं.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किए वीडियो में हेड कोच साइमन कैटिच ने कहा, "हर एक मैच बेहद महत्वपूर्ण है, हमेशा की तरह ये एक कड़ी प्रतियोगिता होने जा रही है. कोई भी किसी को भी किसी भी दिन हरा सकता है. जहां अभी हमारी टीम है, उससे खिलाड़ी संतुष्ट नहीं हैं. क्योंकि अभी हम कुछ नहीं जीत पाए हैं और ना ही हमने अभी क्वालीफाई किया है. यह आत्मविश्वास बनाए रखने का मामला है."


आरसीबी को आज शारजाह में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच खेलना है. इस सीज़न में इससे पहले पंजाब की टीम ने बैंगलोर को बुरी तरह हराया था. इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 132 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी.


इस हार के बारे में बात करते हुए कैटिच ने कहा कि यह निराशाजनक परिणाम था, टूर्नामेंट के शुरुआत में चीजें दूसरे तरीके से जा सकती थी. हम मुंबई के खिलाफ अपने अगले मैच में भाग्यशाली थे. पंजाब के खिलाफ हार ने उन कमियों को उजागर किया, जिनमें हमें सुधार करने की आवश्यकता थी. लेकिन उस हार से कुछ अच्छी चीजें भी निकल कर आई.






इस बीच आरसीबी के निदेशक माइक हेसन ने कहा कि फिलहाल टीम का ध्यान किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में है और हम अभी ज्यादा आगे की सोचना नहीं चाहते हैं.