IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सोमवार को आईपीएल 2020 का 55वां मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया. दिल्ली ने इस मुकाबले में बैंगलोर को छह विकेट से मात देकर लगातार दूसरी बार प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई किया. हालांकि हार के बाद भी बैंगलोर की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई किया. इस मुकाबले के दौरान पति विराट कोहली की टीम आरसीबी को सपोर्ट करने के लिए अनुष्का शर्मा स्टेडियम में पहुंचीं. अनुष्का इस दौरान व्हाइट कलर का ड्रेस पहने नजर आईं.

Continues below advertisement

इस ड्रेस में एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ देखा जा सकता है. अनुष्का इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं. अनुष्का शर्मा की मैच के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. लोग कमेंट कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बता दें कि इस समय अनुष्का दुबई में हैं.

मैच के दौरान ही अनुष्का युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री संग दर्शक स्टैंड में बैठकर बातचीत करती नजर आईं. हाल ही में अनुष्का और विराट की एक रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. इस फोटो को विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था. इस तस्वीर को एबी डिविलियर्स ने क्लिक किया था.

इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए. 153 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 29 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छ्कका लगाया.

ये भी पढ़ें- DC vs RCB: दिल्ली ने बैंगलोर को 6 विकेट से मात देकर किया प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई, धवन-रहाणे ने जड़ी फिफ्टी DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स जीतकर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हारकर प्ले आफ में, यहां जानिए कैसे