राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने सोमवार को कहा कि उसने यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों के नमूने लेने शुरू कर दिए हैं. नाडा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. नाडा ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘नाडा भारत ने आईपीएल 2020 में हिस्सा ले रहे क्रिकेटरों के डोप परीक्षण के लिए दुबई में नमूने एकत्रित करने वाले कर्मचारियों को काम पर लगा दिया है. हमने आईपीएल में हिस्सा ले रहे भारतीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का डोप परीक्षण पहले ही शुरू कर दिया है.’’


नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया, ‘‘डोप परीक्षण के लिए खिलाड़ियों के नमूने लेने की प्रक्रिया कुछ दिन पहले शुरू हो चुकी है. मैं इसके अलावा कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.’’



19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हुए आईपीएल का आधा सफर खत्म हो चुका है. अब तक सभी टीमों ने सात-सात मैच खेल लिए हैं. इस समय पांच जीत के साथ मुंबई इंडियंस टॉप पर है जबकि इतनी ही जीत के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स दूसरे स्थान पर काबिज है. मुंबई-दिल्ली-बैंगलोर ने पांच-पांच, कोलकाता ने चार और हैदराबाद और राजस्थान ने तीन-तीन मैच जीते हैं.


IPL 2020 CSK vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में उतरेगी चेन्नई सुपरकिंग्स


IPL 2020: डिविलियर्स ने मारा गगनचुंबी छक्का, सड़क पर गुजर रही कार से जाकर टकराई गेंद, देखें VIDEO