आईपीएल 2020 शुरू होने से पहले ही, चेन्नई सुपर किंग्स को अपने स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना द्वारा एक बड़ा झटका लगा क्योंकि बल्लेबाज ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए प्रतियोगिता से खुद को बाहर कर लिया. फ्रेंचाइजी ने शनिवार (30 अगस्त) को इस खबर की पुष्टि की.
रैना ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी और आईपीएल 2020 खेलने के लिए तैयार थे. सुपर किंग्स टीम के साथ, वो 21 अगस्त को यूएई पहुंचे. रैना कैम्प में पांच दिन के प्री सीजन का हिस्सा थे जिसमें कप्तान एमएस धोनी, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, अंबाती रायुडू, एम विजय और गेंदबाजी सलाहकार लक्ष्मीपति बालाजी भी शामिल थे.
चेन्नई सुपर किंग्स निश्चित रूप से सुरेश रैना के जाने से झटके में है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि तीन बार की आईपीएल चैंपियन भी इसके लिए बहुत सारे विकल्प नहीं तलाशेंगे. फ्रेंचाइजी के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने उस खिलाड़ी की तरफ इशारा किया है जो टीम में रैना की जगह ले सकता है.
श्रीनिवासन ने कहा कि सुरेश रैना का बाहर निकलना ऋतुराज गायकवाड़ के लिए अच्छी खबर है. श्रीनिवासन ने इस सीजन में फ्रैंचाइज़ी के लिए शो का स्टार बनने के लिए युवा खिलाड़ी का समर्थन किया.
गायकवाड़ सुपर किंग्स शिविर के दो खिलाड़ियों में से एक हैं जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. महाराष्ट्र का खिलाड़ी पिछले सीज़न से टीम के साथ हैं लेकिन अभी तक आईपीएल में अपना डेब्यू नहीं कर पाया है. हालांकि, उन्होंने खुद को घरेलू सर्किट में साबित किया है और इंडिया ए साइड में भी एक नियमित चेहरा हैं.
साल 2018/19 सीज़न में, वह विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के प्रमुख रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. आठ पारियों में उन्होंने 45.62 और 90 के स्ट्राइक रेट से 365 रन बनाए थे. वहीं इस साल की शुरुआत में वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दूसरे सबसे बड़े स्कोरर थे.उन्होंने लगभग 42 की औसत से 419 रन बनाए थे. ऐसे में इस बार उनसे इस सीजन में काफी उम्मीदें हैं.